
देहरादून (संवाददाता)। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले चौबीस घंटों में देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। जबकि पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर जनपदों में कहीं कहीं तेज बौछारों की चेतावनी जारी की गई है। राजधानी में गुरुवार दोपहर को धूप आती जाती रही। बादलों के कारण उमस ने पसीने से तरबतर किया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, शुक्रवार को दून में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मसूरी में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद है। जिससे मौसम ठंडा हो जायेगा।