गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्रसिंह रावत ने कहा कि ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के प्रणेता, साबरमती के संत, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के त्याग और बलिदान को आज़ाद भारत में हमेशा याद किया जाएगा। सत्य और अहिंसा की राह पर चलते हुए ही बापू अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर करने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि बेहतर समाज के निर्माण के लिए बापू के आदर्श सदैव प्रासंगिक रहेंगे। ऐसी महान विभूति को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
लालबहादुर शास्त्रीजी की जयंती पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्रसिंह रावत ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी भारतरत्न श्री लाल बहादुर शास्त्रीजी एक ऐसी महान विभूति थे, जिन्होंने अपनी अद्वितीय क्षमताओं से न सिर्फ देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित किया बल्कि वे भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक बने। शास्त्रीजी सही मायनों में गुदड़ी के लाल थे। मुख्यमंत्रीजी ने कहा कि जिन्होंने जय जवान-जय किसान का उद्घोष कर देश के वीर सैनिकों व किसानों का मनोबल बढ़ाया, ऐसे जनप्रिय नेता की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।