Breaking News
babul

बाबुल सुप्रियो जिंदाबाद फिल्म इंडस्ट्री की सोच मुर्दाबाद

babul

फिल्म वालो तुम्हारे लिये फिल्म कला नहीं व्यापार है
तुम्हे देश से नहीं तिजारत और छिछोरेपन से प्यार है
सरहद पर सीना ताने खड़ा सैनिक तुम्हारे लिये बेकार है
तुम लोग जिहादिस्तानी कलाकारों को गले लगाने को बेकरार है
सरहदों से लगे हमारे इलाकों में जिहादिस्तानी गोलियों-गोलों की बौछार है
सरहदों पर शहीद हो रहे सैनिकों के जनाजों की भरमार है
लानत है तुम पर फिल्मी लालाओ तुम्हारा ज़मीर लंफगा लाचार है
शहीद सैनिकों के घरों पर मातम का हाहाकार है
दौलत-शोहरत की हवस वालो तुमसे इन्सानियत की उम्मीद बेकार है
देशभक्ति के सौदागरो फिल्म बेचने के लिये देशभक्ति के तड़के लगाते हो
सैनिको के देशप्रेम पर अपनी फिल्में चलाते हो
किंतु जब-जब सैनिकों के साथ खड़ा होने की बारी आती है
तुम लोग तब-तब जिहादिस्तानी कलाकारों पर प्यार बरसाते हो
देश धर्म का पालन करने की आदत डालो फिल्मकारो
बाबुल सुप्रियो की मानो जिहादिस्तानी कलाकारों से रिश्ते तोड़ डालो।

                        Virendra Dev Gaur

                       Chief-Editor (NWN)

Check Also

Bahiste güvenin adı Mariobet

Bahiste güvenin adı Mariobet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *