अयोध्या: गोसाईगंज से समाजवादी प्रत्याशी और पूर्व विधायक अभय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी और सपा समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने अभय सिंह समेत कुल पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। बीजेपी प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थकों के साथ अभय सिंह के समर्थकों की शुक्रवार देर शाम झड़प हुई थी।
दरअसल, शुक्रवार को अयोध्या में भाजपा और सपा के समर्थक आमने-सामने आ गए। पहले नारेबाजी शुरू हुई फिर देखते ही देखते भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों के भिड़ते ही अफरातफरी मच गई। हवाई फायरिंग एवं एक-दूसरे की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई ।
दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई और लाठी-डंडों का इस्तेमाल हुआ। आरोप है कि सपा के समर्थकों ने महराजगंज थाने में उत्पात भी मचाया। शुक्रवार देर रात उनियार से जाहना बाजार जाते समय मियोपुर में यह फायरिंग और पथराव की घटना सामने आई है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।