
चप्पा-चप्पा राम का है
चप्पा-चप्पा श्याम का है
क्या कश्मीर क्या काशी
क्या अयोध्या क्या झाँसी
क्या मथुरा क्या पाकिस्तान
हर-हर महादेव की बोलो
सब कुछ हिन्दुस्तान का है।
ऐ फारुक अब्दुल्ला जिहादी
ऐ वर्षो पहले के कश्मीरी पंडित
गिरगिट की तरह रंग बदलता है तू
सन् सैंतालीस से पहले का भारत
राम-श्याम का अखंड भारत
पन्द्रह सौ साल से पहले का भारत
चप्पा-चप्पा राम का भारत
चप्पा-चप्पा श्याम का भारत
ये सब फारुक राम का है
हिन्दू के लिये ओ फारुक बाकी सब हराम का है।
तेरा मजहब महज पन्द्रह सौ साल पुराना
हिन्दू धर्म दस हजार साल से पहले का जग जाना
छोड़ दे ओछे गद्दी के भूखे हम से टकराना
तू राम-श्याम का प्रताप नहीं जाना
जिहाद का मत बन दीवाना
जिस थाली की खाता है तू
उसी में छेद बनाता है तू।
Virendra dev gaur
(chief editor)
The National News