चमोली (संवाददाता)। बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंची भोजन माताओं ने भोजन माताओं को हटाये जाने का विरोध करते हुए उनके मानदेय व बोनस को यथाशीघ्र भुगतान किये जाने की मांग की। भोजनमाता संगठन की जिलाध्यक्ष कमला जोशी ने कहा कि एक लंबे समय से भोजनमाताएं जिले की विभिन्न विद्यालयों में अपनी सेवाऐं देती आ रही हैं लेकिन उन्हें हटाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि ऐसा होता है तो गरीब परिवार से जुड़ी भोजनमाताओं के सामने आर्थिक संकट पैदा हो जायेगा। वहीं सरकार ने दीपावली पर भोजन माताओं को बोनस देने की घोषणा की थी जो अभी तक नहीं मिला है साथ ही अक्तूबर माह से उनका मानदेय का भुगतान भी नहीं किया गया है। जिससे की वे आर्थिक संकट से जूझ रहीं हैं। जिला शिक्षा अधिकारी को दिए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि भोजन माताओं को न हटाया जाए तथा उनके बोनस व मानदेय का भुगतान शीघ्र किया जाए। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में भोजन माताएं मौजूद थीं।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …