Breaking News

अवैध नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत, एक संदिग्ध व्यक्ति अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार

No description available.

ऋषिकेश (दीपक राणा) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस आदि) तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है। जिसमें

1- शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।
अभियान जारी है।

उक्त अभियान के सांयकालीन चेकिंग अभियान के दौरान,

लेबर कॉलोनी तिराहा आईडीपीएल ऋषिकेश के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को चेक किया तो उसके पास 60 पव्वे अंग्रेजी शराब मारका बैगपाइपर व्हिस्की बरामद हुई।

—————————————-

नाम पता अभियुक्त
*****************
संतोष पुत्र रघुनाथ निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल आईडीपीएल ऋषिकेश
उम्र 36 वर्ष
—————————————-

बरामदगी विवरण
***************
60 पव्वे अंग्रेजी शराब मारका बैगपाइपर व्हिस्की

————————————–
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। व माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।

Check Also

Mines Oyunu: Stratejiler ve İpucları

Mines Oyunu: Stratejiler ve İpucları

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *