Breaking News
Arrested

तमंचे व दो जिन्दा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

Arrested

विकासनगर: पछवा दून क्षेत्र में पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहन की धरपकड़ के चलते चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में बीती रात सहसपुर थाना क्षेत पुलिस ने एक युवक को 1 तमंचे व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आज अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जायेगा। शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के चलते एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उनके पर्यवेक्षण में शहर में आने जाने वाली संदिग्ध गाड़ियों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की गहन चेकिंग का जिम्मा सौंपा है। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में थाना सहसपुर में संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग की गयी। कल रात थाना सहसपुर क्षेत्र अंतर्गत छरबा तिराहे में चेकिंग के दौरान सहसपुर थाना पुलिस ने वसीम(28)पुत्र सलीम निवासी जलालाबाद थाना भवन जिला शामली, उत्तर प्रदेश के पास से .315 बोर के 1 अवैध तमंचे सहित .315 बोर के दो कारतूस बरामद किये। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अनपढ़ है व छः साल पहले उसका निकाह हुआ था जिससे उसके दो लड़के है परंतु उसकी आर्थिक स्थिति अछि न होने के चलते उसकी बीवी ने उसे तलाक दे दिया व बच्चों को भी साथ ले गयी।उसने बताया कि उसने अपनी बीवी को मनाने की बहुत कोशिश की पर वह उसकी आर्थिक तंगी के चलते नहीं मानी जिस कारण उसने पैसा कमाने के लिए शॉर्टकट तरीका खोज। इसके चलते उसने मुज़फ्फरनगर से अवैध तमंचा और कारतूस खरीदे जिससे वह लोगों को दिखाकर उनसे पैसे लूट सके। और कल रात भी इसी इरादे के चलते वह सहसपुर क्षेत्र में दाखिल हुआ था।पुलिस ने उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट धारा 25 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के पिचले आपराधिक रिकार्ड्स की भी जाँच की जा रही है। पुलिस अवैध तमंचा बेचने वालों के संबंध में और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है जिस पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। (सौजन्य)

Check Also

Mines Demo Oyununu Deneme

Mines Demo Oyununu Deneme

One comment

  1. Thanks for expressing your ideas right here. The other factor is that when a problem appears with a computer system motherboard, people should not take the risk of repairing it themselves because if it is not done properly it can lead to permanent damage to the whole laptop. It is usually safe just to approach a dealer of any laptop for the repair of its motherboard. They will have technicians that have an skills in dealing with mobile computer motherboard difficulties and can get the right prognosis and perform repairs.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *