
रुडकी (संवाददाता)। थाना झबरेड़ा में ईद उल फितर को लेकर पुलिस उपाधीक्षक धीरेंद्र कुमार रावत ने बैठक की। पुलिस उपाधीक्षक ने ईद की नमाज शांति से अदा क र भाईचारा कायम रखने को कहा। राव कुर्बान अली ने कहा कि ईद उल फितर का त्योहार शांति और सद्भाव का होता है, फिर भी कुछ शरारती तत्व इस काम में व्यवधान पैदा कर देते हैं ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि कस्बे के पास ईदगाह की सफाई करा दी गई है। ईद से पूर्व चार जून को दोबारा सफाई कराकर वहां पर दवाई व चूने का छिड़काव करा दिया जाएगा। मौके पर थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी, एसआई अजय कुमार, इमरान, याकूब, कमर आलम, अनीस गौड़, अशरफ, सुलमान मलिक, राकेश कुमार, शुभम गुप्ता, कारी अलीशेर, राजवीर सिंह, राजू चौधरी आदि उपस्थित रहे।
The National News