अनिल ने ट्विटर पर फन्ने खां फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि शूटिंग शुरू हो गई है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, और यहां कुछ नई और बेहद खास शुरुआत के लिए क्लैप। शुरुआती दिन सर्वश्रेष्ठ दिन। फन्ने खां। शूटिंग शुरू। इससे पहले अनिल ने फिल्म के फर्स्ट लुक की तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह गोल्डन कलर की जैकेट पहने दिखाई दिए थे। ऑस्कर नॉमिनेटेड डच फिल्म एव्रीबडीज फेमस की आधिकारिक रीमेक फन्ने खां अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित होगी और इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे। दिलचस्प बात यह हैं कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय 17 साल बाद अनिल कपूर के साथ नजर आने वाली हैं। इससे पहले वह वर्ष 2000 में हमारा दिल आपके पास है और 1999 की हिट फिल्म ताल में साथ नजर आ चुके हैं। इससे पहले खबर थी कि आर. माधवन, ऐश्वर्या के साथ दिखेंगे और इसके बाद चर्चा थी कि अभिनेत्री इस बात से परेशान थीं क्योंकि वह राजकुमार के साथ काम करना चाहती थीं।
Check Also
उत्तराखंड को आयुष्मान उत्कृष्ट अवार्ड 2023 के दो पुरस्कारों से नवाजा गया
देहरादून/नई दिल्ली। दिल्ली में संपन्न हुए दो दिवसीय आरोग्य मंथन कार्यक्रम में उत्तराखंड को आयुष्मान …