
देहरादून (संवाददाता)। सीएम आवास कूच के दौरान शनिवार देर शाम तक हाथीबड़कला चौक पर धरना देने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने रविवार सुबह परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर अनिश्चितकाली धरना शुरू कर दिया। दजर्नां कार्यकत्रियों ने इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी भी दी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन के बैनर तले कार्यकत्रियां विभिन्न 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें न तो कोई ठोस आश्वासन मिला है और न ही सहयोग। आंगनबाड़ी कार्यकत्री न्यूनतम वेतन 18000 रुपए प्रतिमाह किए जाने की मांग कर रही हैं। साथ ही विभागीय पदोन्नत से आयु सीमा की बाध्यता को हटाया जाए। इसके अलावा कार्यकत्रियों से फोन की शर्त को भी हटाया जाए। धरने पर बैठने वालों में प्रदेश महामंत्री सुमति थपलियाल, विमला कोहली, मनाक्षी रावत, प्रतिभा शर्मा, विजय लक्ष्मी नोटियाल, पिंकी, ममता रतूड़ी, सुषमा, मीना रावत, बसंती रावत सहित कई मौजूद रहे।