अमेरिका की बहना पगली मत रोना हम सब हैं ना
नर्स बहन तेरे -मेरे अमेरिका की खुशहाली लौटेगी
तेरे-मेरे इटली की बदहाली दम तोड़ेगी
तेरे-मेरे स्पेन की दुनिया फिर खिलखिलाएगी
देख बहना इस काली रात की सुबह भी आएगी
इसलिए तेरे-मेरे फ्रांस का ऐफिल टावर फिर जगमग होगा
तेरी-मेरी नदिया थेम्स लन्दन की फिर सरगम गाएगी
दक्षिण कोरिया की तरह हम सब की जिन्दगी पटरी पर लौट आएगी
अमेजन, नील और गंगा सब डेन्यूब नदी से मिलकर गुनगुनाएंगी
सबके जीवन में हरियाली के गीत फिर झूमकर गाएंगी
धरती से गगन तक रौनक की चम-चम होगी
नरेन्द्र मोदी के ‘दीप-अभियान’ की चर्चा घर-घर होगी
पूरी दुनिया आशा की इस दीपावली का मर्म समझेगी
दुनिया में एक देश से दूसरे देश को लड़ने की ताकत मिलेगी
मोदी के इस मंत्र में दुनिया को दिशा दिखेगी
किन्तु क्या दुनिया कोरोना के बाद जिहाद पर टूट पड़ेगी
कोरोना के बाद दुनिया रोजी-रोटी के साथ-साथ जिहाद के भयानक तेवर देखेगी।
धन्यवाद सावित्री पुत्र, वीर झुग्गीवाला, देहरादून