
बॉलीवुड स्टार किड्स के बी टाउन में डेब्यू को लेकर रोजाना कई प्रकार की खबरें आती रहती है लेकिन इन दिनों एक ऐसी खबर आ रही जिससे जानकर हर कोई चकित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री ले रही हैं। लेकिन बता दें कि वो फिल्मों में एक्टिंग नहीं बल्कि मूवी प्रोड्यूस करती नजर आएंगी। खबरों के मुताबिक फिल्म का नाम बैटल ऑफ सारागढ़ी है। इस फिल्म में करण जौहर उनके साथ काम करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर इससे पहले इस मूवी को सलमान खान के साथ प्रोड्यूस करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से वो साथ काम नहीं कर पाए। खबर ये भी आ रही है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। कुछ समय पहले करण के घर पर अक्षय और ईशा की मीटिंग हुई थी, तब ईशा ने इस प्रोजेक्ट के बारे में हामी भरी थी।
 
 
 The National News
The National News 
				 
		