Breaking News
ambani daughter isha nwn

बॉलीवुड में ईशा अंबानी करेगी डेब्यू

ambani daughter isha nwn

बॉलीवुड स्टार किड्स के बी टाउन में डेब्यू को लेकर रोजाना कई प्रकार की खबरें आती रहती है लेकिन इन दिनों एक ऐसी खबर आ रही जिससे जानकर हर कोई चकित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री ले रही हैं। लेकिन बता दें कि वो फिल्मों में एक्टिंग नहीं बल्कि मूवी प्रोड्यूस करती नजर आएंगी। खबरों के मुताबिक फिल्म का नाम बैटल ऑफ सारागढ़ी है। इस फिल्म में करण जौहर उनके साथ काम करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर इससे पहले इस मूवी को सलमान खान के साथ प्रोड्यूस करने वाले थे, लेकिन किसी वजह से वो साथ काम नहीं कर पाए। खबर ये भी आ रही है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। कुछ समय पहले करण के घर पर अक्षय और ईशा की मीटिंग हुई थी, तब ईशा ने इस प्रोजेक्ट के बारे में हामी भरी थी।

Check Also

2025 yılında Alev Casino güncel giriş ne kadar güvenilir?

2025 yılında Alev Casino güncel giriş ne kadar güvenilir?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *