देहरादून (सू0 वि0) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री नरेंद्र गिरी महाराज ने भेंट की। बैठक के दौरान कुम्भ मेला 2021 की तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा हुयी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कुम्भ मेले से सम्बन्धित सभी कार्य ससमय पूर्ण कर लिए जाएंगे। कुम्भ मेला पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व की निगाहें वर्ष 2021 में आयाजित होने वाले कुम्भ मेले में लगी हैं। राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि कुम्भ मेले में सभी संत महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को कुम्भ कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ संपन्न कराए जाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं, साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कार्यों को दिन रात करते हुए युद्ध स्तर पर किया जाए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री नरेंद्र गिरी महाराज ने कुम्भ मेले हेतु किए जा रहे कार्यां पर संतोष व्यक्त करते हुए मेले के सफल आयोजन के लिए अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर महन्त श्री रविन्द्रपुरी जी महाराज भी उपस्थित थे।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …