B. of Journalism
M.A, English & Hindi
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित-
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
Mob.9528727656
जानी कुछ देशभक्ति कनाडा के लिए बचा कर रखो
महान शांतिप्रिय कनाडा के
मौजूदा विधिवत नागरिक
अभिनेता राजीव हरिओम भाटिया ने फरमाया
डॉलर बिग बॉस की मनाओ होली
कभी हुआ करती थी इनकी
चाँदनी चौक में कहीं खोली
मुँह पर इनके देशप्रेम की बोली
किन्तु जुटे हैं भरने में नोटों से झोली
मत करो ऐसे ढोंग यार भाटिया जी
अनाप-शनाप विज्ञापन करते हो
बेशर्मी की हदें पार करते हो
पैसे पर जान छिड़कते हो
भावनाओं का व्यापार करते हो
इन्सानियत पर चला रहे हो गोली
मनाने के लिए बिग बॉस की होली।
कपड़े के फिल्मी परदे पर
रेंगने वाले शेरो
पुलवामा में चालीस सी आर पी एफ के जवान
हुए कुछ रोज पहले शहीद
चालीस परिवारों के बुझ गए दीपक
उनकी खुशियों के संसार में छा गया अँधेरा
किन्तु तुम लोग कच्छे बनियान बेचकर
इस तरह अभिनय के ज़ौहर दिखाकर
अपने स्वार्थी जीवन का उगा रहे हो पल-पल सवेरा।
डॉलर बिग बॉस की बन्दूकी होली का तुम्हारा उपहार
तुम्हारी सोच और कथनी-करनी का है काला गुबार
कभी कभार दान-दक्षिणा कर देने से
आदमी नहीं हो जाता महान
खैर! चलाओ तुम लोग अपनी दुकान
पर क्या सोचते होंगे हमारे रखवाले जवान
सी आर पी एफ के असली शेर
कुछ पलों में ही क्यों
हमारी देशभक्ति का शोर
हो जाता है चारों खाने चित्त और ढेर
ऐ देश! देश को मिटाने की नहीं
देश पर मर मिटने की खा कसम देर-सबेर।
जय भारत जय जवान जय किसान