Breaking News
airindia 480

एयर इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायतें

airindia 480 

घरेलू हवाई यात्रियों की मार्च में सबसे ज्यादा शिकायतें सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के खिलाफ रहीं जबकि समय पर उड़ान भरने के मामले में 4 मैट्रो शहरों के हवाईअड्डों पर इंडिगो का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है, जबकि सरकार के अधीन एयर इंडिया का सबसे खराब रहा। नागर विमानन महानिदेशालय (डी.जी.सी.ए.) के आंकड़ों के अनुसार एयर इंडिया के खिलाफ 21 शिकायतें आई हैं। जैट एयरवेज और जैट लाइट के खिलाफ प्रति 1 लाख यात्री 13, ट्रूजैट के खिलाफ 7, गो एयर के खिलाफ 7, एयर एशिया के खिलाफ 6 और स्पाइसजैट के खिलाफ 5 शिकायतें दर्ज की गई हैं। हवाई यात्रियों की सबसे ज्यादा शिकायतें फ्लाइट की समस्याओं को लेकर रहीं। कुल शिकायतों में 30.9 प्रतिशत इसी मद में की गई थीं। इसके अलावा 24.4 प्रतिशत शिकायतें बैगेज, 20.4 प्रतिशत ग्राहक सेवा, 8.7 प्रतिशत कर्मचारियों के व्यवहार और 6.5 प्रतिशत रिफंड संबंधी थीं। 

Check Also

2025 yılında Alev Casino güncel giriş ne kadar güvenilir?

2025 yılında Alev Casino güncel giriş ne kadar güvenilir?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *