
कानपुर(नितेष सिंह)। यूपी पुलिस के सर्च अभियान में जब कोई सफलता नहीं मिली तो विकास दुबे अपनी चतुरता के साथ कई राज्यों की पुलिस को गुमराह करते हुए उसने कल 9 जुलाई प्रातः करीब 8 बजे महाकाल मन्दिर परिसर (एमपी उज्जैन) में अपने आपको चिल्ला-चिल्लाकर पुलिस के हवाले कर दिया। एमपी पुलिस की सूचना पर यूपी पुलिस उज्जैन जाकर विकास दुबे को लेकर कानपुर आ रही थी कि आज सुबह तड़के कानपुर के बर्रा पनकी के रास्ते में विकास दुबे वाली गाड़ी असन्तुलित होकर पलट गई जिसका मौका पाकर विकास वहां से फरार होने की नियत से भाग खड़ा हुआ जिसमें पुलिस की त्वरित कार्यवाही में वह मुठभेड में मारा गया।

The National News