– ओज़ोनेटेड पानी में तेज एंटीबैक्टीरियल शक्ति है, जिसका इस्तेमाल हाथों, बर्तनों, दूध की बोतलों और खिलौनों को साफ करने में हो सकता है
– ‘इंस्टैन्ट ओज़ोन जनरेशन टेक्नोलॉजी’ ओज़ोन को तुरंत पानी में घोलेगी, जिससे खाद्य पदार्थों की सतह से कीटनाशकों के हानिकारक अपशिष्ट प्रभावी रूप से निकल जाएंगे
– ओज़ोन एंटीबैक्टीरियल सैनेटाइज़र ई.कोलाई पर काफी प्रभावी है और ये अल्कोहल-बेस्ड क्लीनिंग लिक्विड की जगह ले सकता है
देहरादून। प्रमुख उपभोक्ता तकनीक ब्राण्ड एसर ने आज ओज़ोन एंटीबैक्टीरियल सैनेटाइज़र की पेशकश की है। इसके ओज़ोनेटेड पानी में तेज एंटीबैक्टीरियल शक्ति है। इसे हम सफाई के लिये रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं और चीजों को स्टरलाइज करने के साथ ही उन्हें ताजा, स्वस्थ और बैक्टीरिया से मुक्त रख सकते हैं। नया विकसित और “इंस्टैन्ट ओज़ोन जनरेशन टेक्नोलॉजी’’ के खास पेटेंट वाला सैनेटाइज़र ओज़ोन को पानी में तुरंत घोलेगा, जिससे खाद्य पदार्थों की सतह से 75þ कीटनाशक हट जाते हैं और उनकी शेल्फ लाइफ 2 से 3 गुना बढ़ जाती है।
इस लॉन्च पर एसर इंडिया में मार्केटिंग के प्रमुख सूरज बालाकृष्णन ने कहा, “एसर में हमारा मिशन है लोगों के जीवन को बेहतर और ज्यादा स्वस्थ बनाना। मौजूदा महामारी को देखते हुए हमारा लक्ष्य ऐसे उत्पाद लाने का है, जो एक सुरक्षित वातावरण निर्मित करें, क्योंकि यह पहले से कहीं ज्यादा जरूरी है। ओज़ोन एंटीबैक्टीरियल सैनेटाइज़र के साथ हमारा मानना है कि अत्याधुनिक तकनीक हमारे ग्राहकों को ओज़ोनेटेड पानी की शक्ति का इस्तेमाल कर स्वच्छ और बैक्टीरिया से मुक्त वातावरण देगी और उनके परिवार तथा प्रियजनों को हर समय सुरक्षित और स्वस्थ रखेगी।”
इस सरल और इस्तेमाल में आसान उत्पाद को किसी भी साधारण नल पर लगाया जा सकता है और फिर यह ओज़ोनेटेड पानी बनाता है, जिसका इस्तेमाल ताजे खाद्य पदार्थों, बर्तनों और सतहों, आदि को साफ करने के लिये किया जा सकता है। ओज़ोन एंटीबैक्टीरियल सैनेटाइज़र का पानी आपके पालतू जानवरों को आमतौर पर दिखने वाली बीमारियाँ जैसे जीवाणु संक्रमण, फफूंद संक्रमण, परजीवी और एलर्जी भी दूर करता है। रिडक्शन की प्रक्रिया में पानी जीवाणुरहित, गंधरहित, रंगरहित और संरक्षित होता है। यह ओज़ोनेटेड पानी एफडीए से स्वीकृत है, खासतौर से इसका उपयोगखाद्य एवं पेय उद्योग में होता है और बोतलों तथा बर्तनों को स्टरलाइल करने में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
कीमत और उपलब्धता
एसर ओज़ोन एंटीबैक्टीरियल सैनेटाइज़र कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और अमेज़न तथा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे-विकास कुमार-8057409636