
कोटद्वार (संवाददाता)। एटीएम बदलकर खाते से पैसे निकालने वाले एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 26 जून को आमसौड़ निवासी एक व्यक्ति के खाते से पैसे निकाले थे। प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि 26 जून को ग्राम दवाणा आमसौड़ निवासी मंगल सिंह नजीबाबाद रोड स्थित एक एटीएम से पैसे निकाल रहे थे, इसी दौरान एक व्यक्ति आया और मशीन में गलत तरीके से एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने की बात कहते हुए चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। बताया कि एटीएम से पैसे न निकालने के बावजूद जब मंगल सिंह अपने घर पहुंचे तो उनके मोबाइल पर खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया। 22 जुलाई को तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था। कोतवाल रतूडी ने बताया कि मंगलवार पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित कोटद्वार क्षेत्र में घूम रहा है। उन्होंने बताया कि देवी रोड में चेकिंग के दौरान व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उसके पास से निकाली गई रकम भी बरामद हो गई। आरोपी की पहचान कांडाखाल ग्राम किमारी जय सिंह पुत्र शिवचरण के रूप में हुई है। कोतवाल ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।