देहरादून (संवाददाता)। आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल द्रारा राजधानी में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी को एक ज्ञापन सौंपा और कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त किये जाने की मांग की। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया। पुलिस महानिदेशक को सौंपे ज्ञापन में विगत दिनों राजधानी देहरादून में घटित अपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त करते हुये कानून-व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग की गई है, ताकि आम जनता एक भय मुक्त वातावरण में जी सके। आम आदमी पार्टी ने अपने ञापन में कहा है कि जिस प्रकार विगत दिनों शराब माफियाओं के गुंडों द्वारा ईटीवी के रिपोर्टर अवनीश पाल पर जानलेवा हमला किया गया है और पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है, उससे कानून-व्यवस्था पर सवालिया चिन्ह खड़े हो रहे हैं। उनका कहना है कि उसी प्रकार रजनी रावत द्वारा ट्रांसजेंडर अजय पाल की जिस निर्मम तरीके से पिटाई की गयी है, वह भी राजधानी की कानून-व्यवस्था के लिये एक माखौल है, नवीनतम प्रकरण में भाजपा नेता विश्वास डाबर द्वारा उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाने वाले बिल्डर अनुज सिंघल को जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं। उनका कहना है कि इन सब घटनाओं से यह विदित हो रहा है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में कानून और पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है और शायद पुलिस-प्रशासन राजनैतिक दबाव के कारण त्वरित सख्त कार्यवाही करने से बच रहा है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी ने अपने ञापन में मांग की है कि पुलिस प्रशासन बिना किसी राजनैतिक दबाव, राजनैतिक संरक्षण व बिना किसी भेदभाव के आपराधिक कृत्यों में लिप्त व आम जनमानस के मन भय उत्पन्न करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटे ताकि जनता के दिल में पुलिस-प्रशासन, कानून-व्यवस्था व न्याय-व्यवस्था के प्रति विश्वास उत्पन्न हो और वह खुद को सुरक्षित महसूस करें। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने इन मामले को गंभीरता लेते हुए शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामबाबू पाँडे व नसीम राव, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप सहदेव, जिलाध्यक्ष उमा सिसौदिया, महानगर अध्यक्ष विशाल चैधरी, अशोक सेमवाल, नवीन पिरशाली, विनोद बजाज, सरिता गिरी, विनय राना, अरविंद आर्य उपस्थित थे।
![aap](http://thenationalnews.org/wp-content/uploads/2018/01/aap.jpg)