Breaking News
96 middaymeal 5

मिड डे मील में मिला जिंदा सांप

टीचर समेत 6 छात्राएं खा चुकी थीं खाना

96 middaymeal 5

दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले के सरकारी स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील में संपोला (सांप का बच्चा) मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद बच्चों को खाना खाने से रोक दिया गया। पूरा मामला एनआइटी-2 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का है। यहां पर मिड-डे मील में बृहस्पतिवार को सांप का बच्चा (संपोला) निकलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त समीरपाल ने किचन का निरीक्षण करने के लिए फरीदाबाद के तहसीलदार की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं, खाना नहीं बंटने के कारण बच्चों को भूखा नहीं रहना पड़े, इसलिए स्कूलों की जल्द छुट्टी कर दी गई। उपायुक्त ने बताया कि इस्कॉन संस्था द्वारा रोजाना जिले के लगभग 371 स्कूलों में लगभग 16 हजार बच्चों को मिड-डे-मील की सुविधा प्रदान की जाती है। जब यह घटना सामने आई तो नियमानुसार भोजन को टेस्ट करने वाली दो शिक्षिकाओं सहित स्कूल की छह छात्राएं भोजन शुरू कर चुकी थीं, जबकि सातवीं छात्र की प्लेट में भोजन परोसते ही प्लेट में सांप का बच्चा दिखा। इसके तुरंत बाद ही जिले के सभी 371 स्कूलों को सूचना देकर भोजन परोसने से रोक दिया गया। भोजन का सैंपल चंडीगढ़ प्रयोगशाला में भिजवाया गया है। उक्त सभी शिक्षिकाओं व छात्रओं को जिला सिविल सर्जन की निगरानी में सामान्य बीके अस्पताल में आवश्यक परीक्षण के बाद उनके अभिभावकों के अनुरोध पर घर भेज दिया गया।

Check Also

Guncel giris Sitesi Mostbet turk

Guncel giris Sitesi Mostbet turk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *