
देहरादून (सू0 वि0)। केंद्रीय संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी की वर्चुअल उपस्थिति में आज मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat ने आईटीडीए, देहरादून में एसटीपीआई देहरादून इनक्यूबेशन सेंटर का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्रीजी ने घोषणा की कि देहरादून में जल्द ही एक रोबोटिक लैब की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए भूमि भी उपलब्ध है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय सूचना तकनीकी राज्यमंत्री श्री संजय धोत्रे ने ई-वेस्ट स्टूडियो का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आईटीडीए द्वारा सभी इलेक्ट्राॅनिक वेस्ट का बेहतर इस्तेमाल किया जा रहा है। टीम वर्क से इलेक्ट्राॅनिक वेस्ट को बेस्ट में बदलने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसटीपीआई देहरादून इन्क्यूबेशन केन्द्र बनने से स्टार्टअप को जो प्ले एण्ड प्लग की फैसिलिटी चाहिए वो उन्हें उपलब्ध होगी।
The National News