ऋषिकेश, 10 मई
डीएस सुरियाल
एसडीआरएफ ढालवाला के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने जानकारी बताया कि शुक्रवार को नीम बीच पांडव पत्थर के पास नहाते समय एक 19 वर्षीय
तेजपाल सिंह पुत्र शूरवीर सिंह निवासी पनडर गांव पोस्ट कंडियाल थाना लमगांव प्रताप नगर गंगा में डूब गया था। तेजपाल सिंह तपोवन में होटल देव गंगा में काम करता था। जिसकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ और पुलिस का कल से सर्च अभियान जारी है। तेजपाल की पहचान गंगा किनारे एक पत्थर के ऊपर सफेद रंग की कमीज, नीले रंग का पजामा व एक नीले रंग का मोबाइल फोन से हुई है।
The National News