Breaking News
cm.n nwn

जर्मनी के राजदूत डॉ0 मार्टिन ने मुख्यमंत्रीे से सचिवालय में की शिष्टाचार भेंट

cm.n nwn

देहरादून (सू0वि0)  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सचिवालय में भारत में जर्मनी के राजदूत डॉ0 मार्टिन ने ने शिष्टाचार भेंट की। डाॅ.मार्टिन ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र को राज्य के विधानसभा चुनावों में भारी जीत प्राप्त करने पर बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि जर्मनी द्वारा उत्तराखंड के लिए लगभग 125 मिलियन यूरो का निवेश लक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से वह हरिद्वार और ऋषिकेश में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज प्रबंधन में रुचि रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों शहरों के कार्य के साथ ही देहरादून के कुछ हिस्सों में भी सीवरेज प्रबंधन का कार्य किया जा सकता है। डाॅ.मार्टिन ने कहा की वह उत्तराखण्ड की विकास दर और प्रति व्यक्ति आय जो कि राष्ट्रीय औसत से अधिक है, उससे बहुत प्रभावित हैं। जर्मनी के राजदूत ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री से हुई पिछली मुलाकात में श्री नरेंद्र मोदी ने उनको उत्तराखंड जाकर, राज्य में निवेश पर विचार करने का सुझाव दिया था। मुख्यमंत्री ने जर्मनी के राजदूत को बताया कि उत्तराखण्ड सरकार, सुशासन और आखिरी व्यक्ति तक सेवा प्रदान करना पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने और किसानों की आय को दोगुना करने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है। सभी सरकारी योजनाएं ‘‘आउटकम, टारगेट और टाइमलाइन’’ के फ्रेम में संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड शीघ्र ही भारत के शीर्षस्थ राज्यों में से एक राज्य होगा। मुख्यमंत्री ने जर्मनी के राजदूत का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में श्री केदारनाथ की अनुकृति भी भेंट की।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *