नई दिल्ली । देश भर में बेहद धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर पूरे देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से देशवासियों को संबोधित करते हुए गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं दी। गणपति बप्पा मोरया का जयकारा भी लगाया। आपको बता दें कि 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव को विनायक चतुर्थी के रूप में भी जाना जाता है। जगह-जगह गणेश पंडाल लगाए जाते हैं और मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। खास तौर से महाराष्ट्र में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। लोग घरों में गणपति स्थापित करते हैं और आखिर में धूमधाम के साथ विसर्जन भी करते हैं।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …