Breaking News
169461826 461280491883404 26317000296749241 n

व्यापार महासंघ चुनाव में राजेश भट्ट अध्यक्ष पद व अखिलेश मित्तल महामंत्री पद पर निर्विरोध चुने गए

169461826 461280491883404 26317000296749241 n

व्यापार महासंघ चुनाव में राजेश भट्ट अध्यक्ष पद व अखिलेश मित्तल महामंत्री पद पर निर्विरोध चुने गए ।। अध्यक्ष पद पर विनोद शर्मा व महामंत्री पद पर विवेक वर्मा ने दोनों के समर्थन में लिया अपना नामांकन वापस, ऋषिकेश, सोमवार को व्यापार सभा भवन में नगर उद्योग व्यापार महासंघ के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र सेठी ने बताया कि अध्यक्ष और महामंत्री पद पर दो नामांकन आये थे। जिसमें आज नामांकन वापसी के समय पर अध्यक्ष पद पर विनोद शर्मा ने क्षेत्र रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष व नगर उद्योग व्यापार महासंघ में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश भट्ट और महामंत्री पद पर विवेक वर्मा ने इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष व नगर उद्योग व्यापार महासंघ के महामंत्री पद के प्रत्याशी अखिलेश मित्तल को अपना समर्थन देते हुए अपना नामांकन वापिस लिया। जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेश भट्ट और महामंत्री पद के उम्मीदवार अखिलेश मित्तल को निर्विरोध घोषित किया गया। दोनों उम्मीदवारों को मुख्य चुनाव अधिकारी ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर सह चुनाव अधिकारी नवल कपूर, दीपक जाटव, मनोज कालड़ा व मदन नागपाल जयेंद्र रमोला मनोज भट्ट, घनश्याम भट्ट,
मौजूद रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *