Breaking News
IMG 20210403 090302

82 साल के चौकीदार की अजीबोगरीब प्रेेम कहानी 50 वर्ष के बाद लौटेेगा उनका पहला प्यार

IMG 20210403 090302

नई दिल्ली। पहली निगाह में हुए पहले प्यार को कभी न भूल पाना और वर्षों बाद उसका लौटकर आना, यह दृश्य अब तक सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर ही दिखता था। पर, जैैसलमेर केे वीरान गांव कुलधरा में यह कहानी हकीकत बन गई है।
82 वर्षीय चौकीदार का 50 साल पुराना पहला प्यार फिर ेमिल गया है। 70 के दशक मेें जैसलमेर घूमनेे आई ऑस्ट्रेेलियाई युवती मरीना उन्हें ‘आइ लव यू’ कहकर अपने देश चली गंई थी, अब उसने खत लिखकर चौकीदार से मिलने की इच्छा जाहिर की हैैै। दिलचस्प यह है, मरीना ने आजतक शादी नहीं की। ‘हृयूूमंस ऑ बॉम्बे’ फेसबुुक पेज पर चौकीदार ने पूरा किस्सा बयां किया है। बताते हैं, जब मरीना से पहली दफा मिला, तब 30 साल का था। वह रेगिस्तान सफारी के लिए आई थी। पांच दिन की उस यात्रा में मैंने उसे ऊंट की सवारी सिखाई थी। तभी हम एक-दूजे को दिल दे बैठे। चौकीदार के मुताबिक, लौटने से पहले मरीना ने मुझे वह तीन जादुई शब्द- आई लव यू कहेे। यह सुनकर मैं शरमा गया, पर अपनी भावनाओं का इजहार नहीं कर सका लेकिन मरीना शायद सब समझ गईं थी। मरीना से मिलने 30 हजार रुपये उधार लेेकर वह मेलबर्न भी गए। लेेकिन वह चाहती थी कि शादी के बाद चौकीदार वहीं बस जाए, जो उन्हें मंजूर नहीं था। रिश्ता इसी मोड़ पर खत्म होे गया था। वह भारत लौटे और अपना घर बसा लिया।

Check Also

मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा

देहरादून (सूचना विभाग) ।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *