Breaking News

तीन स्कूटी चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद

No description available.

ऋषिकेश। कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता अनिल जयसवाल पुत्र श्री विशंभर लाल निवासी गली नंबर 5 शांति नगर ऋषिकेश
के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था कि
मेरी स्कूटी नंबर UK14-C-0125 दिनांक 21 जनवरी 2021 को मेरे निवास के पास से चोरी हो गई है।
शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 66/21 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
—————————————-
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा चोरी की उक्त घटना के तत्काल अनावरण, स्कूटी की बरामदगी करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन में परवाने से कोपल ऋषिकेश महोदय द्वारा की टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

टीम द्वारा किया गया प्रयास
**********************
1- गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का विश्लेषण किया गया।

2- 20 से अधिक पुराने चोरों एवं संदिग्धों का सत्यापन किया।

3- सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया गया।

दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गठित टीम द्वारा दिनांक 10 फरवरी 2021 की शाम 16.54 बजे मुखबिर की सूचना पर मनसा देवी फाटक के पास चेकिंग के दौरान 03(तीन) अभियुक्तों को उपरोक्त मुकदमे से संबंधित चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर स्कूटी बरामद की गई है।
—————————————

नाम पता अभियुक्त गण
*********************
1- अक्षय पाल पुत्र श्री राकेश पाल निवासी सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश
उम्र- 18 वर्ष

2- हिमांशु जाटव पुत्र जयप्रकाश जाटव निवासी 128 गली नंबर 5 शांति नगर बनखंडी ऋषिकेश
उम्र- 19 वर्ष

3- गौतम सिंह उर्फ टिंकू उर्फ देसी पुत्र विजय सिंह निवासी गली नंबर 5 शांति नगर ऋषिकेश
उम्र- 18 वर्ष
—————————————

बरामदगी विवरण
****************
स्कूटी नंबर UK14-C-0125
(मुकदमा अपराध संख्या 66/21 से संबंधित)
—————————————-
तीनों अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Check Also

Mostbet Official Website for Online Betting and Casino Games

Mostbet Official Website for Online Betting and Casino Games

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *