Breaking News
136327708 890817391672592 4863522039826656359 n

2017 के रण के फ्लॉप योद्धा रहे है हरीश रावत: चौहान

देहरादून 7 जनवरी , भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत 2017 के फ्लॉप योद्धा है और एक बार फिर दिवास्वप्न देख रहे है। श्री हरीश रावत के भाजपा को कौरवों की संज्ञा देने पर उन्होंने कहा कि रावत की अगुवाई में पूर्व में भाजपा में नही कांग्रेस में महाभारत हुआ था जिसे पुरे देश ने देखा। तब धृतराष्ट्र की भूमिका में श्री हरीश रावत ही थे और अव्यवस्थित और बेहाल उत्तराखंड की दुर्दशा को आँख बन्द कर देखते रहे। आत्ममुग्धता के खोल में बंद होकर जब उन्होंने अपनी बची खुची सेना के साथ अगुआई की तो चारो खाने कांग्रेस पार्टी चित्त हो गयी और बमुश्किल दहाई का अंक छू पाई । श्री हरीश रावत आज भाजपा के खिलाफ सभी दलो को कांग्रेस में आकर लड़ने की प्रेरणा दे रहे है, लेकिन डूबते जहाज से सब दूर हो रहे है। श्री चौहान ने कहा कि चुनाव विकास कार्यो की बदौलत लड़ा जाता है और भाजपा की मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व वाली जीरो टॉलरेंस की सरकार ने इसमें खुद को साबित किया है। भाजपा ने विकास कार्यो से यह स्पष्ट किया है कि उसका किसी से मुकाबला नही है और मिशन 2022 में पार्टी एक बार फिर 60 सीटो से अधिक पर जीत हासिल करेगी।

 

136327708 890817391672592 4863522039826656359 n

      मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा उत्तराखंड

Check Also

आज उत्तराखंड युवाओं की ऊर्जा से जगमगा रहा है: पीएम

देहरादून(सू वि)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *