देहरादून (सू0 वि0)। मुख्यमंत्री आवास में आज मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने यूकाडा की छठवीं बोर्ड बैठक के दौरान हेलीकाप्टर सेवाओं के लैंडिंग व पार्किंग की ऑनलाईन अनुमति के लिए सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ किया। इसके लिए शुल्क भी ऑनलाईन ही जमा कराया जायेगा और सिंगल विंडो की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के वाणिज्यिक कार्यों के लिए एवं सिविल एविएशन के व्यवस्थित एवं सर्वांगीण विकास के लिए एक कम्पनी का गठन भी किया जायेगा। हेली कंपनियों को लैंडिंग व पार्किंग के लिए अनुमति लेना अब आसान होगा। राज्य में पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा एवं मेडिकल इमरजेंसी (हेली एंबुलेंस) की सुविधा के दृष्टिगत राजकीय वायुयान बी-200 के स्थान पर एक डबल इंजन एवं एक सिंगल इंजन हेलीकाप्टर क्रय करने पर भी सहमति बनी। सहस्त्रधारा हैलीड्रोम का सौन्दर्यीकरण भी किया जायेगा।
Check Also
प्रदेश सरकार देश की ‘प्रथम योग नीति’ लागू करने की दिशा में कर रही है कार्य: धामी
देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार देश की ‘प्रथम …