
देहरादून (सूचना ब्यूरो) । अल्प संसाधनों का बेहतर उपयोग किस तरह किया जाए, इसके सबसे बड़े उदाहरण मा० प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी हैं। स्टार्ट-अप, न्यू इंडिया, स्वच्छ भारत, आत्मनिर्भर भारत जैसे अहम कार्यक्रम चलाकर मा० प्रधानमंत्री जी ने देश के आर्थिक विकास को एक नई दिशा और गति प्रदान की है। भुज की भूकंप त्रासदी जैसी विषम परिस्थितियों में गुजरात में विकास की रफ्तार बनाए रखना उनके हौसले का प्रमाण है। मा० प्रधानमंत्री जी की अगुवाई में आई डिजिटल क्रांति ने अधिकांश कार्यों को पारदर्शिता के साथ आसान बना दिया है। देश की सेना की ताकत बढ़ाने की दिशा में मा० प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पहले की अपेक्षा कई गुना बेहतर और प्रेरणादायी कार्य हुए हैं। इसी हौसले से सेना ने समय-समय पर फन उठाते देश के दुश्मनों के मंसूबों को भी नेस्तनाबूत किया। देश के इतिहास में यह सब मा० प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है।-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
#20thYearOfNaMo
#OneManManyInitiative
The National News