Breaking News
farewell

राजकीय सम्मान के साथ राज्य मंत्री ज्ञान सिंह नेगी को दी गई अंतिम विदाई

farewell

देहरादून/ ऋषिकेश (दीपक राणा) ।भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह नेगी का 71 वर्ष की उम्र में मंगलवार सुबह उनके घर पर निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे। इसके साथ ही उन्हें सांस लेने में में तकलीफ हो रही थी। पूर्णानंद घाट में राजकीय सम्मान के साथ राज्य मंत्री को अंतिम विदाई दी गई। गौरतलब है कि स्वर्गीय ज्ञान सिंह नेगी भाजपा के वरिष्ठ एवं कद्दावर लोगों में शुमार थे। बचपन से व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे।वह विभिन्न पदों पर भी रहे ।भाजपा में उनकी कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी को आलाकमान ने उन्हें अनुशासन समिति का सदस्य बनाया। इसके बाद दिसंबर 2018 में इनको दर्जा धारी राज्य मंत्री का पद सौंपा गया। इसके अलावा वर्तमान में वह 14 बीघा स्थित बालिका
विद्या मंदिर के अध्यक्ष पद पर भी रहे। वह शांत एवं गंभीर स्वभाव होने के कारण वह हमेशा संघ एवं भाजपा में सभी के प्रिय रहे, मंगलवार दोपहर को कैलाश गेट चौकी प्रभारी विकेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने शस्त्र झुका कर और शोक बैंड धुन बजाकर स्वर्गीय नेगी को सलामी दी। बता दें कि वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं, परिवार में उनकी पत्नी उर्मिला और दो बेटे राजेंद्र और दीपक है पूर्णानंद घाट में उन्हें मुखाग्नि उनके दोनों बेटों ने दी।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मेयर अनीताममंगई, कुसुम कंडवाल, राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने स्वर्गीय नेगी के निवास पर पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना दी इस मौके पर पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष शिव मूर्ति कंडवाल, सभासद मनोज बिष्ट, समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सेंगर मधुबन आश्रम के प्रबंधक हर्ष कुमार सरस्वती, विद्या मंदिर आवास विकास के प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडे, स्वामीनारायण आश्रम के प्रबंधक सुनील भगत प्रदीप रावत, कांस्टेबल घनश्याम सिंह धीरज चौहान धूमन थलवाल, आदि उपस्थित थे।

Check Also

उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में लेखनी के जरिए अपनी अहम भूमिका निभाई: धामी

देहरादून (सू वि)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *