
देहरादून ऋषिकेश से चमोली जा रही एक आई १० कार शुक्रवार की सुबह गूलर के समीप करीब १०० मीटर गहरी खाई में जा गिरी कार में सवार सभी चार लोग बुरी तरह घायल हुए जिन्हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।। सूचना पाकर मुनी की रेती के ढालवाला मैं तैनात एसडीआरएफ टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई। दुर्घटना में अभिषेक मैठाणी , प्रभात चंद्र सती, गोदावरी देवी, चक्रधर सती सभी निवासी सरस्वती विहार अजबपुर कलां देहरादून दुर्घटना में घायल हो गए।
The National News