Breaking News
876878776

मजदूरों की घर वापसी के बीच बारिश बनी रोड़ा

876878776

चम्पावत (संवाददाता)। शारदा खनन क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की घर वापसी के बीच बारिश रोड़ा बन गई। खनन मजदूरों को सोमवार को घर की ओर भेजने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन तेज बारिश के बीच सभी लोगों को यहीं रोक दिया गया। अब मंगलवार सुबह करीब नौ बजे सभी मजदूरों को वन निगम यूपी के लिए रवाना करेगा। लॉकडाउन के कारण कुछ मजदूर पहले ही निकल चुके हैं। खनन कार्य करने की सीमा अवधि भी रविवार को खत्म हो गई है। लेकिन अब खनन मजदूर काम न करके घर की ओर जाना चाहते हैं। वन निगम आज इन लोगों को लगभग 10 बसों के माध्यम से यूपी भेजेगा। यहां से इन लोगों को बहेड़ी तक छोड़ा जाएगा। डीएलएम हरीश पाल ने बताया कि बारिश के कारण मजदूरों को रोक लिया गया है। वहीं यूपी प्रशासन से बात की गई है। मंगलवार को श्रमिकों को यूपी रवाना किया जाएगा।

Check Also

उत्तराखण्ड में यूसीसी लागू करने के लिए नियमावली और क्रियान्वयन समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपा ड्राफ्ट

देहरादून (सू0वि0) । उत्तराखण्ड में यूसीसी लागू करने के लिए नियमावली और क्रियान्वयन समिति ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *