Breaking News
96689606 696199997815677 372542469662834688 n

जन सम्पर्क एक कला है जिसकी आज बहुत महत्ता है: अनुकृति गुसाई रावत

96689606 696199997815677 372542469662834688 n

देहरादून (संवाददाता) । महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान की अध्यक्ष अनुकृति गुसाई रावत ने फेस कवर मास्क, साबुन तथा सैनिटाइजर को पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर के प्रतिनिधि आकाश कुमार को दिया। इस दौरान अनुकृति गुसाई ने पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर द्वारा जनसम्पर्क के क्षेत्र में किये जा रहें कार्यों की जमकर तारीफ की तथा कहा कि जनसम्पर्क एक कला है जिसकी वर्तमान समय में बहुत महत्ता है।अनुकृति गुसाई रावत ने इस बात का आश्वासन दिया कि आगे भी उनकी समिति इस तरह का सहयोग पीआरएसआई देहरादून चैप्टर को करती रहेगी तथा भविष्य में उनकी समिति व पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर के साथ मिलकर अन्य मुददों में भी एक कार्य करेगी। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर इन फेस कवर मास्क, साबुन तथा सैनिटाइजर को अपने स्तर से कोरोना से लड़ रहे विभिन्न्न कोरोना वाॅरियर्स तथा जरूरतामंदों को वितरित करेगी।
 
 
अधिक जानकारी के सम्पर्क करें।
श्री अमित पोखरियाल, अध्यक्ष, मो0न0 8077916442
श्री अनिल कुमार सती, सचिव, मो0न0 9412349197
श्री सुरेश भट्ट, कोषाध्यक्ष, मो0न0 9719157901

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *