
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री माल्कॉल्म टर्नबुल अपनी चार दिवसीय यात्रा पर रविवार सुबह नई दिल्ली पहुंच गए। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच बायो फ्यूल, क्लीन कोल, समेत नवीकरणीय ऊर्जा पर भी विचार विमर्श होगा। इसके अलावा सुरक्षा, पर्यावरण, खेल, तकनीक, विज्ञान और स्वस्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर भी कुछ एमओयू साइन किए जाएंगे। आस्ट्रेलियाई पीएम के साथ जो प्रतिनिधिमंडल भारत आया है उनमें शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोग भी आए हैं। टर्नबुल पहली बार भारत आए हैं।
The National News