मोदी के हर-हर महादेव भयंकर तांडव हो जाए
भोले बाबा तुमसे बढ़कर देव नहीं जहाँ में
उथल-पुथल मची है शिव-शम्भो आप मस्त ध्यान में
हे त्रिनेत्र कृपया इस अजब ध्यान से बाहर आओ
तीसरी आँख खोलकर सदाशिव भयंकर प्रलय मचाओ
कैलाशपति तेरे शिव-तांडव से मठाधीशों के सिंहासन डोलेंगे
तभी जाकर ये स्वार्थी मठाधीश मठों-मन्दिरों के भंडार खोलेंगे
कोरोना-प्रलय में इनका अकूत आधा धन काम आएगा
एक साल क्या कई सालों तक हर गरीब चैन से जी पाएगा
इनके बाकी आधे धन से दोबारा अर्थव्यवस्था को खड़ा करेंगे
नये भारत को आगे बढ़ांएगे और संसार को हिम्मत देंगे
ये कैसा संसार-बंधुत्व कि धन के भंडार मन्दिरों में कैद रह जाएं
मोहम्मद गजनवी जैसे जिहादी डाकू आएं और लूट कर ले जाएं
ऐ पार्वती माई जगदम्बे तू ही महाकाल को जगा दे
नौ-रात्रों में अपने रौद्र रूप में आकर कोरोना को यमलोक पहुँचा दे।
धन्यवाद। सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला, देहरादून