
देहरादून (संवाददाता)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)की ओर से कोरोना वायरस को विश्व व्यापी महामारी घोषित किए जाने के बाद किरातीं संगठन (11 जीआर) देहरादून का मिलन समारोह स्थगित हो गया है। गुरुवार को संगठन के अध्यक्ष सेवानिवृत्त बिग्रेडियर सीबी थापा ने बताया कि 15 मार्च को प्रस्तावित मिलन समारोह को कोरोना के चलते स्थगित करने का फैसला लिया गया है। आने वाले दिनों में स्थिति के अनुसार जल्द ही नई तारीख घोषित की जाएगी।
The National News