
देहरादून(संवाददाता)। सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन द्वारा सीएसआईआर – आईआईपी के सहयोग से देहरादून में दो और प्लास्टिक बैंक स्थापित किए गए हैं। जिसके बाद शहर में अब प्लास्टिक बैंकों की संख्या नौ हो गई है। दो नए प्लास्टिक बैंक सीएनआई गल्र्स इंटर कॉलेज व डूंगा गांव स्थित इंडिकैंपस में खोले गए हैं। राजपुर रोड स्थित सीएनआई गल्र्स इंटर कॉलेज में सोमवार को कॉलेज की प्रधानाचार्य विनीता मार्टिन, शिक्षकों और छात्राओं की उपस्थिति में प्लास्टिक बैंक खोला गया। इसके अलावा डूंगा गांव स्थित इंडीकैंपस में संस्थापक सोभित मलेठा की मौजूदगी में दूसरे प्लास्टिक बैंक की स्थापना की गई। इन दोनों प्लास्टिक बैंक में एकत्रित होने वाले प्लास्टिक को आईआईपी स्थित प्लांट में भेजा जाएगा। एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने कहा कि युवाओं को शुरू से ही प्लास्टिक कचरे की चुनौतियों से अवगत कराना आवश्यक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्लास्टिक बैंकों की स्थापना से लोग जागरुक होंगे और प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने में मदद मिलेगी।
The National News