Breaking News
Modi US 2126610f

अब मोदी सरकार के निशाने पर नौकरशाह

Modi US 2126610f400x400 IMAGE65858849

देश के 9 बड़े राज्यों में 18 ब्यूरोक्रेट्स के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार ये सारे अधिकारी वरिष्ठ और प्राइम पोस्ट्स पर हैं। इनमें से कई के खिलाफ पहले से जांच चल रही थी। ईडी को रिपोर्ट मिली थी कि इनके पास भारी मात्रा मे काला धन हो सकता है। इनकम टैक्स विभाग और फ ाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की जा रही है।
9 राज्यों में छापेमारी जारी
इन अधिकारियों मे आईएफएस, आईएएस, सेना के अधिकारी, राज्यों के परिवहन विभाग समेत तेरह अलग-अलग विभागों के अधिकारी हैं। कई लोगों के पास से बेनामी सम्पत्ति और सोने-चांदी के सामान मिले हैं। नोएडा के इंजीनियर यादव सिंह और उसके साथ के रामेंद्र सिंह के खिलाफ भी रेड चल रही है, दोनों ने नोएडा अथॉरिटी में बेहिसाब दौलत कमाई है। गौरतलब है कि हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद सरकार का ऑपरेशन ब्लैकमनी शुरू हुआ है।

Check Also

2025 yılında Alev Casino güncel giriş ne kadar güvenilir?

2025 yılında Alev Casino güncel giriş ne kadar güvenilir?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *