Breaking News
snofall 565656

बर्फबारी के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री राजमार्ग रहा बाधित

snofall 565656

उत्तरकाशी (संवाददाता)। भारी बर्फबारी के कारण गंगोत्री व यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित दो दर्जन से अधिक मोटर मार्गों पर बुधवार को यातायात प्रभावित रहा। जिसके चलते आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद मौसम खुलने के साथ ही प्रशासन ने सभी बाधित मार्गों को तेजी से सुचारू करना शुरू कर दिया है। बता दें कि विगत सोमवार देर रात को शुरू हुआ बारिश बर्फबारी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। जिस कारण गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित जनपद के 1500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले सभी इलाके बर्फ से लकदक हो गए। बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे दूसरे दिन भी यातायात बाधित रहा। जबकि राडी टॉप और हनुमानचट्टी क्षेत्र में ताजा बर्फबारी के कारण यमुनोत्री हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। जिस कारण गीठ पट्टी का बड़कोट तहसील तथा यमुना घाटी का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया। इसके अतरिक्त कमद-अयारखाल, कुवां-कफनौल, मोरी-नैटवाड़-सांकरी, आराकोट-चिंवा, जखोल-फिताड़ी, धरासू-जोगत सहित 27 आंतरिक मोटर मार्ग भी बर्फ की मोटी चादर के कारण बाधित रहे। हालांकि दोपहर बाद धूप खिलते ही सभी सड़क संबंधित विभागों ने तेजी से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि दोपहर दो बजे तक यमुनोत्री हाईवे पर राडी टॉप और फूलचट्टी क्षेत्र तक पुन: यातायात बहाल कर दिया गया है। जबकि घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग को भी सुचारू कर दिया गया है। अन्य शेष मार्गों में भी देर शाम तक बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी जाएगी।

Check Also

राज्यपाल ने शिमला में हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों से औद्यानिकी (बागवानी) और आपदा प्रबंधन के विभिन्न प्रयासों की जानकारी ली

देहरादून (संवाददाता) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शिमला में हिमाचल प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *