Breaking News

पंचतत्व में विलीन हुआ चम्पावत का लाल राहुल

Image result for पंचतत्व में विलीन हुआ चम्पावत का लाल राहुल

चम्पावत  (संवाददाता)। पुलवामा में मंगलवार को आतंकी हमले में शहीद हुए राहुल रैंसवाल पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। गुरुवार को बरेली से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उनका पार्थिव शरीर चम्पावत स्थित एसएसबी के हेलीपैड में उतारा गया। उनके बाद भारत मां की जयकारों के साथ शहीद का शव विशालकाय जन समूह के बीच उनके घर पहुंचा गया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मातमी धुन के बीच डिप्टेश्वर घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। पुलवामा जिले के ख्रियू इलाके में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए राहुल का शव बुधवार शाम सेना के हेलीकॉप्टर से बरेली पहुंच गया था। गुरुवार सुबह करीब 9:40 बजे हेलीकॉप्टर से उनका शव चम्पावत एसएसबी हेलीपैड पहुंचा गया। हजारों की तादात में पहुंचे लोग भारत माता के जयकारे लगाते हुए शव के साथ कनलगांव स्थित उनके आवास पर पहुंचे। घर से छतार होते डिप्टेश्वर घाट तक निकली शव यात्रा में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा इलाका जब तक सूरज चांद रहेगा, राहुल तेरा नाम रहेगा की गूंज से गुंजायमान हो उठा। घाट में सेना के जवानों ने पार्थिव शरीर को शस्त्र सलामी दी। दादा केशव सिंह और जय सिंह ने शहीद की चिता को मुखाग्नि दी।

Check Also

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने देश एवं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

देहरादून(सू वि)। पूर्व संध्या में जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम के ज्ञात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *