Breaking News

छात्रवृत्ति घोटाले की जांच सीबीआई से कराए सरकार

Image result for छात्रवृत्ति घोटाले की जांच सीबीआई से कराए सरकार

पौड़ी (संवाददाता)। स्वजल विभाग की बैठक में सीडीओ हिमांशु खुराना ने विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में व्यक्तिगत शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों की भौतिक और वित्तीय प्रगति की ब्लॉक वाइज समीक्षा की। उन्होंने परियोजना प्रबंधक स्वजल को विभाग द्वारा संचालित कार्यों की ब्लाक वाइज भौतिक प्रगति का विवरण तैयार कर प्रस्तुत करने के साथ ही कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ हिमांशु खुराना ने कहा कि किए गए कार्यों, चल रहे कार्यों और जिनमें कार्य होने हैं का वर्क वाइज डाटा तैयार किया जाए। ताकि कार्यों की मॉनिटरिंग सही से हो सके। उन्होंने विभाग के पोर्टल के साथ ही बैजरो, पाबौ, पैठाणी, जयहरीखाल, लैंसडोन, नीलकंठ आदि में किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। बैठक में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत संचालित कार्यों की भौतिक और वित्तीय प्रगति, परफारमेंस ग्रांट के तहत संचालित कार्यों, वित्त पोषित राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडब्लूपी) कार्यों की समीक्षा व जल जीवन मिशन कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की। परियोजना प्रबन्धक स्वजल दीपक रावत ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत पांच साल की रिपोर्ट दी जानी है। जिसके तहत साल 2024 तक प्लान तैयार कर लिया गया है। योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 364 स्कीम पर कार्य किया जाना है। जिसमें से स्वजल विभाग की 18 स्कीम है। बताया कि 18 में से 3 स्कीम पर डीपीआर तैयार कर ली गई है और अन्य के लिए एनजीओ के माध्यम से गांवों का सर्वे कार्य चल रहा है। बैठक में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विशेषज्ञ सुलेखा पोखरियाल, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रमोद कुमार, तकनीकी सलाहकार विजय प्रकाश, सामुदायिक विकास विशेषज्ञ प्रकाशचन्द्र, पूरन बिष्ट आदि शामिल थे।
0

Check Also

राज्यपाल ने शिमला में हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों से औद्यानिकी (बागवानी) और आपदा प्रबंधन के विभिन्न प्रयासों की जानकारी ली

देहरादून (संवाददाता) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शिमला में हिमाचल प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *