
उत्तरकाशी (संवाददाता)। साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला पर्यटन विभाग की ओर से मोरी टौंस नदी में सात दिवसीय जलक्रीड़ा प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभाग करने वाले युवाओं को जलक्रीड़ा के साथ ही पर्यटन आधारित स्वरोजगार की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रशिक्षक अक्षय पांडे, शिवानी गुसाईं ने बताया कि टौंस नदी तट पर 28 दिसंबर तक चलने वाले कैंप में युवाओं को रीवर राफ्टिग, कयाकिग आदि जलक्रीड़ाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे स्थानीय युवा इसमें भी अपना रोजगार तलाश सके। इसके अलावा युवाओं को जरूरी उपकरणों की खरीद के लिए पर्यटन विभाग की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया जा रहा है। इस मौके पर विपिन शर्मा, अनिल सकलानी, वीरेंद्र नौटियाल आदि प्रशिक्षक मौजूद थे।
The National News