
देहरादून (संवाददाता)। खेल महाकुंभ के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में नत्थनपुर ने वॉलीबाल प्रतियोगिता में दोहरा खिताब जीतने में सफलता हासिल की। पीआरडी ग्राउंड में रविवार को अंडर-17 बालक वर्ग में नत्थनपुर ने मालदेवता को 21-18, 17-21, 15-8 के अंतर से हराकर खिताब जीता। अंडर-17 बालिका वर्ग के फाइनल में एमकेपी ने सुभाष चंद्र बोस एकेडमी को 25-8, 25-17 के अंतर से हराया। अंडर-21 बालिका वर्ग में नत्थनपुर ने आमवाला को 21-11, 21-9 के अंतर से हराकर खिताब जीता। जबकि नेहरुग्राम की टीम तीसरे स्थान पर रही। फुटबाल प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग में एसजीआरआर ने नेहरुग्राम को 5-3 के अंतर से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-21 बालिका वर्ग में हिम ज्योति स्कूल ने पवेलियन गर्ल्स को 1-0 से हराकर पहला स्थान हासिल किया। इस अवसर पर उप क्रीड़ाधिकारी रविंद्र भंडारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी, जयपाल नकोटी, सीपी डंडरियाल, विमल रावत, अजीत चौधरी आदि मौजूद रहे।