
रुद्रप्रयाग (संवाददाता)। जनपद में टीकाकरण से वंचित 52 बच्चों व 20 महिलाओं को चिह्नित करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंद्रधनुष अभियान को लेकर टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ एसके झा एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 318 आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा तीनों विकासखंडों में घर-घर जाकर किए गए सर्वे के आधार पर टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के बच्चों व महिलाओं की सूची तैयार की गई। बताया कि सूची के आधार पर अगस्त्यमुनि ब्लॉक में 26 बच्चों व 18 महिलाओं, ऊखीमठ में 7 बच्चे व 2 महिला और जखोली में 19 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान आगामी 2 दिसंबर से मार्च 2020 तक चलेगा। इस मौके पर विभागीय अशोक नौटियाल, हरेंद्र नेगी, अमृत पोखरियाल आदि मौजूद थे।
The National News