रामनगर (संवाददाता)। कुमाऊं डीआईजी जगत राम जोशी ने जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि रामनगर का माहौल किसी भी कीमत पर खराब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने लोगों को सोशल मीडिया में उड़ रही अफवाहों से बचने की नसीहत देते हुए कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से गलतफहमियों को दूर किया जा सकता है। कुमाऊं डीआईजी बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार रामनगर पहुंचे जगम राम जोशी ने नगरपालिका ऑडिटोरियम हॉल में जनता से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि बिना जनता के सहयोग के पुलिस पूरी तरह से अपराधों पर अंकुश नहीं लगा सकती। अयोध्या मामले में उन्होंने कहा कि जनता गलतफहमी न फैलाए कि असामाजिक लोग किसी प्रकार की घटना को अंजाम दे देंगे। किसी प्रकार की अप्रिय घटना के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। उपद्रवी को छोड़ा नहीं जाएगा। एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते दंगे कराने की कोशिश करते हैं और उसका खामियाजा आम नागरिक को भुगतना पड़ता है। सोशल मीडिया की गलत खबरों से बचे। इसके घातक परिणाम भी हो सकते हैं। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने कहा कि अयोध्या मामले में जो भी उच्चतम न्यायालय का निर्णय हो, उसके लिए अपने शहर की फिजा खराब नहीं होने देंगे। इस दौरान पूर्व पुलिस अधीक्षक टीसी बेला, विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत, जिला महामंत्री राकेश नैनवाल, इंदर रावत, भूपेंद्र खाती ने अपने विचार रखे। पुलिस और जनता में मैत्री पूर्ण सामंजस्य के लिए पुलिस ने सारथी बनाकर उनको कार्ड भी बांटे। यहां एसपी सीटी अमित श्रीवास्तव, एसडीम हर गिरी, अतुल मेहरोत्रा, दिनेश चंद्रा, मनोज रावत, मोहमद शमी, हेम चंद्र भट्ट, अमिता लोहनी समेत कई मौजूद रहे।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …