
चमोली(संवाददाता)। खुले में गदंगी डालने पर नगर पालिका प्रशासन सख्त हो गया है। लगातार बाजार, रास्तों, नालियों और मुहल्लों में खुले में गंदगी की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर पालिका ने मंगलवार को छापेमारी कर सात लोगों का चालान किया है।मंगलवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अंकित राणा के नेतृत्व में नगर के सेमी, देवतोली, मुख्य बाजार, सिमली आदि वार्डों में गंदगी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। ईओ अंकित राणा ने बताया कि नगर में एक पांच हजार से अधिक लोगों को डस्टबिन बांटे गए हैं। जगह-जगह कूड़ेदान लगाए गए हैं। जबकि तीन से अधिक मोबाइल कूड़ा वाहन सड़कों और मोहल्लों से कूड़ा उठा रहे हैं। यही नहीं डोर टू डोर कूड़ा उठान का काम भी चल रहा है। बावजूद लोग खुले में कूड़ा डाल रहे हैं। जिससे नगर में गंदगी की शिकायतें आ रही है। जिस पर मंगलवार को छापेमारी की गई। जिसमें सड़क पर कूड़ा डालते हुए सात लोग पकड़े गए। जिनसे कुल साढ़े हजार की जुर्माना राशि वसूली गई। राणा ने बताया कि नियमानुसार खुले में कूड़ा डालने या गंदगी करने पर पांच हजार तक जुर्माना है। यदि भविष्य में कोई खुले में कूड़ा डालते हुए, शौच करते हुए पाया गया तो जुर्माने के साथ ही अन्य कार्रवाई भी की जाएगी। टीम में सफाई निरीक्षक नितिन सती, पंकज सती, विनोद बरमोला, देवेंद्र सिंह आदि शामिल थे।