Breaking News
45434978

थराली: बलाण के गद्देरे को जानजोखिम में डाल कर पर करते ग्रामीण

45434978

थराली/ देवाल ब्लाक के आंतर्गत दुरस्थ ब्लाण गांव के पास घटगाड़ गद्देरे में आपदा के दौरान उफलंते गद्देरे की चपेट मे आने से बहं गये पैदल पुलिया के कारण जहॉ ग्रामीणो को तो परेशानियो का सामना करना ही पड़ रहा हैं। वही पंचायत चुनाव की पोलिंग पार्टियो को भी दिक्कतो का सामना करना पडे़गा। देवाल के पूर्व ब्लाक प्रमुख देवी दत्त कुनियाल ने बताया कि इस वर्ष की दैवी आपदा के कारण बलाण गांव के पास बहने वाले घटगाड़ गद्देरे में निर्मित आरसीसी पैदल पुलिया के बह जाने के कारण बलाण गांव के ग्रामीणो को आवागमन में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा हैं। आपदा के तीन माह बाद भी इस गद्देरे मे पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू ना होने से ग्रामीणो मे रोष व्यापत हैं। पंचायत चुनाव को सम्पन करवाने जाने वाली ब्लाण व पिनाऊ गांव की पोलिंग पार्टियो को भी दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *