
ऋ षिकेष (संवाददाता)। बंगला साहिब गुरुद्वारा के चेयरमैन सरदार परमजीत सिंह चंडोक सोमवार को परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सुल्तानपुर में कार्तिक पूर्णिमा को आयोजित होने वाले गुरु नानक की 550वीं जयंती समारोह के लिए स्वामी चिदानंद सरस्वती को आमंत्रित किया। इस दौरान सभी ने वाटर सेरेमनी कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सरदार परमजीत सिंह चंडोक के आमंत्रण को स्वीकार किया। कहा कि गुरुनानक महाराज ने वायु को गुरु, पानी को पिता और धरती को माता का दर्जा देकर उनके संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने सरदार चंडोक से कहा कि गुरुनानक जयंती पर कुछ ऐसी व्यवस्था बनायी जाए कि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सुल्तानपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जितने भी लोग आये उन्हें पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश दिया जाए। इस दौरान सभी ने वाटर सेरेमनी कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। मौके पर धर्मप्रचार समिति के अध्यक्ष सरदार रन सिंह, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सदस्य सरदार सचेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
The National News